कानपुर ब्रेकिंग
फर्जी एसटीएफ टीम ने असली एसटीएफ को किया फेल।
आखिर गिरोह का हो ही गया भंडाफोड़।
एक महिला सहित गैंग से 5 सदस्य दबोचे गए।
गिरोह का सरगना टीएसआई बताया जा रहा है।
गिरोह के लोग खुद को एसटीएफ बता कर फिल्मी स्टाइल में करते थे वसूली।
पुलिस उपायुक्त पश्चिम दिनेश त्रिपाठी के अनुसार ये लोग रेकी कर के अवैध कार्य में लिप्त लोगों को उठा लेते थे। गाड़ी में तब तक घुमाते रहते थे।
जब तक उनके अकाउंट में ऑनलाइन मोटी रकम नहीं आ जाती थी। अब तक इस गिरोह ने कई लोगों से वसूली की है।
गिरोह का सरगना टीएसआई अजित यादव फरार है।
रावतपुर पुलिस व सर्विलांस टीम ने इस गिरफ्तारी को दिया अंजाम।
रावतपुर निवासी अंबिका सिंह चंदेल की शिकायत पर रावतपुर पुलिस की आंखें खुली।
गिरोह ने अंबिका सिंह के घर में घुस के मारपीट कर के भारी रकम वसूल की थी।
डीसीपी पश्चिम दिनेश त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस लग गई थी गिरोह की फिराक में।
और महिला सहित 5 आरोपी किए गए गिरफ्तार।
एक पुलिस का लोगो लगी सफेद कार व कई मोबाइल बरामद।
सरगना टीएसआई अजित यादव की तलाश जारी।