कानपुर
जाजमऊ थानाक्षेत्र के प्राइवेट अस्पताल में इलाज के नाम पर 9 दिन में 4.5 लाख का बिल, परिजनों ने किया हंगामा
शहर के जाजमऊ स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान गंभीर लापरवाही और अत्यधिक बिलिंग का मामला सामने आया है। अस्पताल में भर्ती एक महिला के परिजनों ने तब हंगामा कर दिया जब 9 दिन के इलाज के बाद अस्पताल प्रबंधन ने 4.5 लाख रुपये का बिल थमा दिया। परिजनों का आरोप है कि गलत उपचार के कारण महिला की हालत और बिगड़ गई, जिसके चलते उसे दूसरी जगह रेफर करना पड़ा।
परिजनों का यह भी कहना है कि महिला को मामूली बीमारी के हालत में भर्ती कराया गया था, लेकिन इलाज के दौरान लापरवाही बरती गई जिससे उसकी तबीयत बेहद खराब हो गई। जब मरीज को किसी दूसरे अस्पताल में रेफर करने की मांग की गई, तो अस्पताल प्रबंधन ने इसके लिए भी अतिरिक्त चार्ज की मांग कर दी। इससे गुस्साए परिजनों ने अस्पताल परिसर में लगभग 30 मिनट तक हंगामा किया।
मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने परिजनों और अस्पताल प्रबंधन दोनों से बातचीत कर मामला शांत कराया गया है ।
परिजनों ने अस्पताल के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग करते हुए मामले को स्वास्थ्य विभाग के समक्ष उठाने की बात कही है। वहीं अस्पताल प्रबंधन की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।
यह घटना निजी अस्पतालों की मनमानी और चिकित्सा के नाम पर वसूली के गंभीर सवाल खड़े करती है। स्थानीय लोग और सामाजिक संगठनों ने प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।