#कानपुर नगर
*कानपुर: हत्या को आत्महत्या दिखाने वाली ककवन पुलिस को अधिकारियों से मिली फटकार, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर मामला प्रकाश में आया*
कानपुर कमिश्नरेट की ककवन थाना पुलिस एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है। हत्या के मामले को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश कर रही ककवन पुलिस को डीसीपी वेस्ट ने कड़ी फटकार लगाई है।
मामला तब उजागर हुआ जब पीड़िता, कसिगवा निवासी मृतक की पत्नी अर्चना, तहसील के समाधान दिवस में पहुंची और डीसीपी के समक्ष पूरा मामला रखा। पीड़िता ने बताया कि जब वह थाने रिपोर्ट दर्ज कराने गई, तो पुलिस ने स्वयं एक प्रार्थना पत्र लिखवाकर उससे जबरन अंगूठा लगवाया।
पीड़िता का आरोप है कि जब वह खुलेआम घूम रहे हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दोबारा थाना ककवन गई, तो उसे थाना प्रभारी (एसओ) ने धमकाकर भगा दिया।
इस मामले में पीड़िता ने कहा है कि यदि उसके या उसके परिजनों के साथ कोई अप्रिय घटना होती है, तो इसकी जिम्मेदारी ककवन थाना पुलिस और हत्यारोपियों की होगी।
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एसओ ककवन मृतक की पत्नी और परिजनों को थाने में धमकाते नजर आ रहे हैं।
डीसीपी वेस्ट ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी और निष्पक्ष जांच के आदेश दिए हैं।
अब देखने वाली बात होगी कि क्या शासन के निर्देशों के बाद ककवन पुलिस का रवैया बदलेगा या न्याय के नाम पर होता रहेगा ऐसा ही खिलवाड़।