कानपुर
ककवन थाना क्षेत्र के विषधन चौकी के अन्तर्गत गौवंश को काट कर पीस बनाकर क्षेत्र मे सप्लाई किया जा रहा था। आज एक ग्रामीण की सूचना पर पुलिस ने कमरे से बड़ी मात्रा मे मांस बरामद किया है । मौके पर एसीपी बिल्हौर भी पहुंचे लेकिन सवाल बड़ा यह है कि इससे पहले भी इसी परिवार के लोगों द्वारा गाय काटी गई और उनको जेल भेजा ग़या था । लेकिन चंद दूरी पर पुलिस चौकी और इसके बाद भी इस प्रकार के अमानवीय व्यापार पर रोक नहीं लगी।