चलती हुई बाइक बनी आग का गोला
सड़क पर दौड़ती हुई बाइक में अचानक लगी आग
बाइक सवार ने कूद कर अपनी जान बचाई
मामला थाना फजल गंज के अंतर्गत चेन फैक्ट्री चराहे का हैं।
सूचना को अमल में लाते हुए मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा के दिशा निर्देश पर फजल गंज फायर स्टेशन से दमकल गाड़ी घटना स्थल पर पहुचीं।फायर कर्मियों ने यातायात को ध्यान में रखते हुए आग बुझाना प्रारंभ किया।आग को तो पूरी तरह बुझा दिया गया। लेकिन बाइक इतनी बुरी तरह जली कि बाइक नंबर UP 78DU 1582 का सिर्फ ढांचा ही बचा हैं।मौके पर उप निरीक्षक विदित कुमार मौर्य ने मौजूद रह कर आग पर काबू पाया।