ओमकार यादव मजदूर सभा जिलाध्यक्ष ने शोषित,वंचित,अल्पसंख्यक गरीबों के बीच में कार्यकर्ताओं को जाने की दी नसीहत।
कानपुर, समाजवादी पार्टी ग्रामीण कार्यालय नवीन मार्केट में जिला अध्यक्ष ओमकार यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करके भरी हुंकार आगामी 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का लिया संकल्प हर बूथ पर एक यूथ के एजेंडे को लेकर चर्चा हुईशोषित,वंचित,अल्पसंख्यक,गरीबों के बीच में कार्यकर्ताओं को जाने की दी नसीहत। आगे कहा कि अगर 2027 में सरकार समाजवादी पार्टी की सरकार लानी है तो नेताओं को कार्यकर्ताओं के साथ दरी बिछाकर जगह-जगह गली गली मोहल्ला मोहल्ला कार्यक्रम करना होगा धर्मेन्द्र यादव उर्फ रामू बाबा को प्रदेश उपाध्यक्ष व डॉ.धर्मेश कुमार को प्रदेश सचिव-समाजवादी मजदूर सभा बनाये जाने पर आज सपा कार्यालय कानपुर ग्रामीण मे सम्मान किया गया!जिसमें मुख्य रूप से यादवेन्द्र प्रताप, दीपू ( राष्ट्रीय महासचिव ), सरनाम सिंह जिलाध्यक्ष देहात, हरि कुशवाहा प्रभारी कार्यालय मनमोहन यादव ,राजू पाल प्रदेश सचिव,रामू बाबा प्रदेश उपाध्यक्ष, शेषनाथ प्रदेश सचिव,विनोद यादव जिला महासचिव , योगेंद्र यादव जिला उपाध्यक्ष , धर्मेश कुमार प्रदेशसचिव वीरेंद्र यादव जिला उपाध्यक्ष , उमेश यादव ,सुधीर राजपूत जिला महामंत्री,मधुर सचान विधानसभा अध्यक्ष घाटमपुर ,अशोक कुमार मीडिया प्रभारी , रामकेश सचिव, हितेंद्र सिंह,आर के यादव ,आशीष सिंह यादव अन्य छोटे बड़े भाई लोग उपस्थित रहे।