हिलटॉप इंटरनेशनल स्कूल मे पेरेंट्स डे के उपलक्ष्य में माँ-बाप हैं तो आसमान भी हमारा है
भावनाओं से सजी एक यादगार शाम
कानपुर, हिलटॉप इंटरनेशनल स्कूल में पेरेंट्स डे का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने अपने माता-पिता के प्रति प्रेम, सम्मान और कृतज्ञता को भावनाओं से भरपूर प्रस्तुतियों के माध्यम से व्यक्त किया। यह कार्यक्रम स्कूल के प्रांगण में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल की प्राचार्या अमिता गुप्ता एवं प्रबंधक आर.के. गुप्ता द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में माता-पिता की भूमिका को जीवन की नींव बताते हुए कहा बच्चों की सफलता के पीछे उनके माता-पिता का समर्पण सबसे बड़ा स्तंभ होता है। पेरेंट्स डे सिर्फ एक दिन नहीं, बल्कि उन अनगिनत बलिदानों का सम्मान है जो हर माँ-बाप अपने बच्चों के लिए करते हैं।
छात्रों ने नृत्य, संगीत, कविता और नाट्य रूपांतरण के माध्यम से माता-पिता के प्रति अपनी भावनाओं को प्रस्तुत किया, जिससे उपस्थित सभी दर्शक भावविभोर हो गए। इस अवसर पर माता-पिता के लिए विशेष खेल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया, जिसमें उन्होंने उत्साहपूर्वक भाग लिया।कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन और सामूहिक राष्ट्रगान के साथ हुआ। यह आयोजन न केवल एक सांस्कृतिक मिलन था, बल्कि एक भावनात्मक संगम भी था, जिसने सभी के हृदयों को छू लिया।