#कानपुर नगर
*झूठे आरोपों से परेशान अधेड़ ने दी सफाई, कहा – किसी के खिलाफ नहीं चाहता कोई कार्रवाई*
कानपुर नगर, 21 मई 2025:
कानपुर नगर के निवासी हरीश कुमार शुक्ला ने एक प्रार्थना पत्र के माध्यम से यह स्पष्ट किया है कि उन्होंने बीते 18 अप्रैल 2025 को पूजा जोशी निवासी सनिगवां के खिलाफ एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया था, जिसमें उन्होंने शादी के नाम पर पूजा पर ठगी और धोखाधड़ी का आरोप लगाया था । अब उन्होंने यह स्पष्ट किया है कि वह उस प्रार्थना पत्र को वापस लेना चाहते हैं और पूजा जोशी के खिलाफ कोई भी कार्यवाही नहीं चाहते।
रिटायर्ड डिफेंस कर्मी हरीश कुमार शुक्ला ग्राम अटेरिया, जनपद सीतापुर के मूल निवासी हैं और वर्तमान में सेवानिवृत होने के बाद से कानपुर नगर के सनिगवां क्षेत्र में रह रहे हैं। उन्होंने प्रार्थना पत्र में बताया है कि वह एक शादी समारोह में पूजा जोशी के साथ फर्जी शादी का दिखावा कर समारोह में शामिल हुए थे। बाद में पूजा जोशी ने उनसे 40,000 रुपये नकद और उनके मित्र से 2,00,000 रुपये लिए। इस प्रकरण को लेकर पहले हरीश ने पुलिस को लिखित शिकायत दी थी, लेकिन अब उनका कहना है कि वह उक्त प्रकरण को आगे नहीं बढ़ाना चाहते और न ही पूजा जोशी के खिलाफ कोई कार्यवाही करवाना चाहते हैं।
हरीश कुमार ने प्रार्थना पत्र में पुलिस अधिकारियों से अनुरोध किया है कि पहले दी गई शिकायत को निरस्त कर दिया जाए और पूजा जोशी के विरुद्ध कोई कानूनी कार्रवाई न की जाए।
वहीं पूजा ने भी अपना बयान दर्ज करवाते हुए इस पूरे मामले में एक तीसरे व्यक्ति के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा है कि वह किसी हरीश को नहीं जानती है यह सब उस कथित तीसरे व्यक्ति का षडयंत्र मात्र है उसी ने हम दोनों को इस पूरे मामले में कूटरचित तरीके से फंसा दिया है