कानपुर
सोते हुए दुकानदार की गोली मारकर हत्या, इलाके में मचा हड़कंप
कानपुर के चौबेपुर थाना क्षेत्र के गोगुमऊ गांव में देर रात एक दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना उस वक्त हुई जब दुकानदार अपनी दुकान के बाहर लेटा हुआ था। गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है और गांव में दहशत का माहौल है।
मृतक के भाई रामबीर कटियार ने बताया, भाई रोज की तरह दुकान बंद करने के बाद बाहर ही लेटा था। हमें नहीं पता कि किसने और क्यों गोली मारी। हम चाहते हैं कि दोषियों को जल्द से जल्द सजा मिले।
ज्वाइंट सीपी आशुतोष कुमार ने कहा, “घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है। कुछ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।”
फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने और चश्मदीदों से पूछताछ में जुटी हुई है।