#कानपुर नगर न्यूज़
*नवाबगंज NRI सिटी के जंगल में लगी भीषण आग, दमकल विभाग ने समय रहते पाया काबू*
कानपुर – नवाबगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित NRI सिटी के जंगल में बुधवार को अचानक आग लगने की सूचना मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मिनी कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीमों को तुरंत मौके पर रवाना किया गया।
दमकल विभाग की तत्परता से घटनास्थल पर कुछ ही समय में फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गईं और आग पर काबू पाने का अभियान शुरू किया गया। फायर अधिकारियों के अनुसार, एक दमकल गाड़ी कर्नलगंज फायर स्टेशन से भेजी गई, जबकि आग की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त सहायता के लिए लाटूश रोड फायर स्टेशन से भी एक गाड़ी मौके पर मंगाई गई।
लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। घटना में किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है, हालांकि जंगल का कुछ हिस्सा जलकर खाक हो गया है फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। प्रथम दृष्टया आशंका जताई जा रही है कि किसी राहगीर द्वारा फेंकी गई जलती हुई बीड़ी या सिगरेट से यह हादसा हुआ हो सकता है।
फायर विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे जंगल क्षेत्रों में आग से संबंधित किसी भी गतिविधि से परहेज करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल प्रशासन को दें, ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।