के ई आई कम्पनी के कर्मचारियों को जनता ने दिया धन्यवाद।
कानपुर। केस्को में केवली करण का कार्य चल रहा है जिसमें पोखरपुर सबस्टेशन जाजमऊ के एकता पार्क ट्रांसफार्मर में केवली करण का कार्य हो रहा था। जिसमें के ई आई के अजीत वर्मा एवं उनकी टीम ने बहुत कम समय में ऐसी गर्मी में बिना पब्लिक को परेशान किए अपने काम को पूरा किया है जनता ने उनके कार्य की सहारना करते हुए के ई आई कम्पनी और उनकी टीम को धन्यवाद दिया।