कानपुर
थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया, जिसे पूछताछ हेतु थाना लाया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम मोहम्मद शाहिल पुत्र मोहम्मद याहिया, उम्र लगभग 37 वर्ष, मूल निवासी ग्राम शिद्दर फरा @ कयंम डेंग, मंगडो शहर (आईकब), साइडुय, म्यांमार बताया। वर्तमान में वह मनोहर नगर, पानी टंकी के पास, शुक्लागंज, उन्नाव में परिवार सहित निवास कर रहा है।
प्रारंभिक पूछताछ में उसने बताया कि वह वर्ष 2013-14 में अपने परिवार के साथ नाव द्वारा म्यांमार से बांग्लादेश स्थित Cox’s बाजार शरणार्थी कैंप पहुंचा, जहां लगभग तीन वर्ष रहा। तत्पश्चात ₹1200 प्रति व्यक्ति के हिसाब से दलालों को भुगतान कर असम होते हुए भारत में अवैध रूप से प्रवेश किया और ट्रेन से कानपुर आया। वर्ष 2017-18 से वह शुक्लागंज उन्नाव में रह रहा है और उसके पास भारत का डीएल व आधार कार्ड भी उपलब्ध है।
उक्त प्रकरण में थाना कोतवाली पर अपराध संख्या 117/25 धारा 318(4)/338/336(3)/340(2) BNS व विदेशी अधिनियम 1946 की धारा 14 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।