कानपुर
इसे अपराध कहे या भ्रष्टाचार, शहर के समाजसेवी और नेता मौन।
कलेक्टरगंज थाना अन्तर्गत क्षेत्र में स्थित दाल मण्डी में विनोद तिवारी का जलवा क़ायम।
शहर के हिन्दू संगठनों को विनोद तिवारी जैसे अधर्मियों का करारा जवाब, मकान में बने मंदिर के नीचे खुली हुई शराब की दुकान।
अनुज्ञापी विनोद तिवारी को नहीं है किसी का खौंफ, खुलेआम देर रात तक करवाता है शराब बिक्री,शराब दुकान मालिक विनोद तिवारी।
ऐसे लोगों को लाइसेंस कब किया जाएगा निरस्त, ऊपर हिन्दू देवी देवताओं की मूर्ति तो नीचे शराब की दुकान, क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश।
नयागंज व्यापारियों का एक मात्र शराब पीने का बड़ा ठिकाना।
आबकारी विभाग के एरिया इंस्पेक्टर कि मिली भगत शामिल।
शराब माफियाओं का शहर में वर्चस्व क़ायम, शासन प्रशासन के आदेशों को किया जा रहा दरकिनार।