गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन का पी एम ने किया वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण
कानपुर: कानपुर महानगर के लोगों के लिए एक बड़ी सौगात मिल गई है. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशभर के 103 रेलवे स्टेशन का पुनर्विविकास होना था, जिसमें कानपुर महानगर का गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन भी शामिल है. कानपुर महानगर के गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन को ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत पूरी तरह आधुनिक और सुविधा संपन्न बना दिया गया है. यह उत्तर मध्य रेलवे का पहला ऐसा स्टेशन है, जिसे पूरी तरह से महिलाएं संचालित करती हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज इस स्टेशन का वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण किया.गोविंदपुरी स्टेशन को यात्रियों के लिए एक वैकल्पिक और अत्याधुनिक स्टेशन के रूप में तैयार किया गया है. अब लोग सीधे यहीं से ट्रेन पकड़ सकेंगे. इससे कानपुर सेंट्रल स्टेशन का दबाव भी कम होगा. रेलवे विभाग ने अगले एक साल के अंदर यहां से 100 ट्रेनों के संचालन की तैयारी की है. इन ट्रेनों की शुरुआत गोविंद नगर स्थित गोविंदपुरी स्टेशन से की जाएगी.इस स्टेशन की सबसे खास बात यह है कि इसे पूरी तरह से महिलाओं द्वारा संचालित किया जाता है. टिकट बुकिंग से लेकर स्टेशन प्रबंधन और सुरक्षा तक, सभी जिम्मेदारियां महिलाएं निभाएंगी.यह पहल नारी सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है.
गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है. यहां यात्रियों के लिए एग्जीक्यूटिव लॉन्च, आरामदायक रेस्टोरेंट, लिफ्ट, वेटिंग रूम और अन्य सुविधाएं तैयार की गई हैं. खासकर वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगजनों और महिला यात्रियों की जरूरतों का ध्यान रखते हुए इन सुविधाओं की योजना बनाई गई है.देशभर के 103 रेलवे स्टेशनों को ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत चुना गया है, जिनका पुनर्विकास किया जा रहा है. गोविंदपुरी स्टेशन भी उन्हीं में से एक है. इस योजना का मकसद रेलवे स्टेशनों को न केवल आधुनिक बनाना है, बल्कि यात्रियों को बेहतर अनुभव भी देना है.इस स्टेशन के शुरू होने से गोविंद नगर, जूही, बर्रा और आसपास के लाखों लोगों को सीधा फायदा मिलेगा.उन्हें अब लंबी दूरी की ट्रेनों के लिए सेंट्रल स्टेशन तक नहीं जाना पड़ेगा. इससे समय और पैसे दोनों की बचत होगी. गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन का यह नया रूप न केवल कानपुर के लिए बल्कि पूरे उत्तर मध्य रेलवे के लिए एक मिसाल है. यह स्टेशन आने वाले समय में एक प्रमुख रेलवे हब के रूप में उभरेगा और स्थानीय लोगों के लिए सहूलियतों का नया केंद्र बनेगा।