मा. प्रधानमंत्री जी के आगामी 30 में को जनपद में प्रस्तावित विशाल जनसभा कार्यक्रम के दृष्टिगत आज जिलाधिकारी श्री जितेन्द्र प्रताप सिंह ने सीएसए स्थित जनसभा स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जनसभा स्थल पर लाभार्थियों एवं आम जनमानस के आवागमन हेतु ग्रीष्म ऋतु को ध्यान में रखते हुए उनके लिए आवश्यक इंतजाम मुहैया कराने के साथ-साथ तथा सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर भी तैयारियों को युद्ध स्तर पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।
2025-05-22