कानपुर

 

कानपुर चकेरी स्थित न्यू एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था की मॉक ड्रिल, फिदायीन हमले से निपटने का किया गया अभ्यास

 

जनपद कानपुर नगर के चकेरी थानाक्षेत्र अंतर्गत स्थित न्यू एयरपोर्ट पर आज सुरक्षा की दृष्टि से एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। यह मॉक ड्रिल सुरक्षा व्यवस्था की मजबूती और विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों की आपसी समन्वय क्षमता को परखने हेतु आयोजित की गई थी।

 

कानपुर नगर कमिश्नरेट के सहायक पुलिस आयुक्त पूर्वी एवं प्रभारी निरीक्षक चकेरी के नेतृत्व में यह अभ्यास संपन्न कराया गए । इस ड्रिल का मूल उद्देश्य यह परीक्षण करना था कि यदि एयरपोर्ट पर आपातकालीन स्थिति बनती है या फिर किसी प्रकार का फिदायीन हमला होता है, तो तत्काल बचाव और सुरक्षा व्यवस्था कैसे सुनिश्चित की जाएगी।

 

मॉक ड्रिल में सीआईएसएफ (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल), एयरफोर्स, बीडीडीएस (बम डिस्पोजल दस्ते), ट्रैफिक पुलिस, फायर ब्रिगेड के अधिकारी एवं कर्मचारीगण सम्मिलित हुए। सभी एजेंसियों ने तालमेल के साथ परस्पर समन्वय स्थापित करते हुए आपातकालीन स्थिति से निपटने की योजना पर अमल किया। इस मॉक ड्रिल अभ्यास के दौरान बम विस्फोट, गोलीबारी, घुसपैठ और बचाव की विभिन्न स्थितियों को दर्शाया गया, सभी संबंधित एजेंसियों ने तत्परता से अपनी भूमिकाएं निभाईं, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि किसी भी वास्तविक आपात स्थिति में आम जनमानस की जान और माल

बेहतर तरीके रक्षा की जा सके।

 

इस अभ्यास से न केवल सुरक्षा बलों की तत्परता का परीक्षण हुआ, बल्कि आम नागरिकों में भी यह संदेश गया कि प्रशासन संभावित खतरों के प्रति सजग और सतर्क है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *