कानपुर नगर के नरवल तहसील अंतर्गत पाली ग्राम पंचायत में अचानक से शिवलिंग और नंदी की निकली मूर्ति
पाली के एक पुराने मंदिर में काफी समय से बंद पड़े मंदिर से आज नंदी और शिवलिंग थोड़ी से बाहर निकली लोगों को दिखाई दी तभी सभी ग्रामीणों ने उसको बाहर निकाला तो वह शिवलिंग और नंदी जी की मूर्ति थी
लोगों ने बाहर निकल कर उसको साफ किया और एक स्थान में रखा तभी ग्राम में सभी लोगों को सूचना मिली तो आस पास के गांव के लोगों की भीड़ इकट्ठी होने शुरू हो गई
और ढोल भी बजने लगे और पूजा शुरू हो गई सभी ग्राम वासी मिलकर पूजा की सभी को प्रसाद भी दिया गया