कानपुर
कानपुर में भूमाफियाओं का कहर फर्जी मुकदमे में जेल भेजा, प्लॉट पर कब्जा, न्याय के लिए भटकता रहा पीड़ित परिवार
कानपुर सेन पश्चिम पारा थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाली और मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जहां भूमाफियाओं ने पुलिस की मिलीभगत से एक गरीब परिवार को फर्जी मुकदमे में फंसाकर पूरे 10 महीने तक जेल भिजवा दिया। इस दौरान न सिर्फ पीड़ित परिवार की जिंदगी तबाह हो गई, बल्कि उनका कीमती प्लॉट भी भूमाफियाओं ने कब्जा कर लिया। हैरानी की बात तो यह है कि इस कब्जे में इलाके के ही एक चौकी इंचार्ज की भूमिका भी सामने आई है।पीड़ित परिवार का आरोप है कि जेल में बंद रहने के दौरान उनके बेटे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जेल से छूटने के बाद जब उन्होंने अपने प्लॉट की हालत देखी और न्याय की गुहार लगाई, तो उन्हें थाने और अधिकारियों के चक्कर काटने पड़े। न्याय न मिलने से हताश परिवार ने अब पुलिस आयुक्त अखिल कुमार से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है।पीड़ित का कहना है कि भूमाफियाओं ने प्लॉट पर अवैध कब्जा कर उसे चौकी इंचार्ज को बेच दिया और चौकी इंचार्ज ने भी इसी प्लॉट पर अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर कब्जा कर लिया। अब सवाल यह उठता है कि क्या पुलिस प्रशासन इस गंभीर मामले में संज्ञान लेकर दोषियों पर कार्रवाई करेगा, या फिर भूमाफिया ऐसे ही गरीबों को फर्जी मुकदमों में फंसाकर उनकी जमीन हड़पते रहेंगे