विषय – *ऊर्जा मंत्री के निवास पर काला झंडा लगाकर किया बिजली कठौती का विरोध*।
बुंदेलखंड में हो रही बेतहाशा विद्युत कटौती के विरोध में बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष भानू सहाय उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री के निवास पर जाकर मंत्री बात करने गए , पर उनके स्टाफ ने बताया कि मंत्री जी सिर्फ़ सोमवार और बृहस्पतिवार को ही मिलते है। थोड़ा कहा सुनी भी हो गई कि बिजली के अभाव में बुंदेलखंड में न इलाज़ हो पा रहा है और न बुजुर्ग और बच्चे सो पा रहे और मंत्री जी के पास सिर्फ निर्धारित दिवस ही होते है मिलने को इससे कुपित होकर मोर्चा अध्यक्ष ने मंत्री के निवास के बाहर काला झंडा लगा कर विरोध दर्ज करवाया।
लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर आदि में 24 घंटे बिजली दी जा रही है और बुंदेलखंड को अनदेखा किया जा रहा हैं।
*जब यू.पी. में सब चंगा हैं तो बुंदेलखंड में क्यों कटौती की गंगा हैं*।
भानू सहाय अध्यक्ष
बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा