23 मई, 2025 कानपुर नगर।
*”प्राप्त आवेदनों का निष्पक्ष, पारदर्शी एवं समुचित ढंग से किया जाना सुनिश्चित किया जाए।”*
जिलाधिकारी श्री जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में
कलेक्ट्रेट सभागार में
पीसीपीएनडीटी की बैठक संपन्न हुई। बैठक में गर्भ धारण एवं प्रसव पूर्व निदान तकनीक (लिंग चयन प्रतिषेध) अधिनियम 1994 के अंतर्गत विभिन्न आवेदनों पर विचार किया गया।
*बैठक में लिए गए निर्णय:*
1. *नवीन पंजीकरण*: 12 आवेदनों में से 8 को संस्तुति दी गई।
2. *नवीनीकरण*: 29 आवेदनों में से 25 को संस्तुति दी गई और 4 को नोटिस निर्गत की गई।
3. *स्थल परिवर्तन*: 3 आवेदनों को संस्तुति दी गई।
4. *चिकित्सक एड*: 2 आवेदनों को संस्तुति दी गई।
5. *मशीन एड*: 4 आवेदनों को संस्तुति दी गई।
6. *समर्पण*: 3 आवेदनों को संस्तुति दी गई।
*जिलाधिकारी की भूमिका:*
जिलाधिकारी श्री जितेंद्र प्रताप सिंह ने आवेदनों का अवलोकन किया और सदस्यों के साथ विचार-विमर्श करते हुए नामित मजिस्ट्रेट तथा संबंधित डॉक्टर की संयुक्त निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर निर्णय लिए।
बैठक में
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरि दत्त नेमी,अपर चिकित्सा अधिकारी समेत अन्य
सम्मानित सदस्यगण उपस्थित रहे।