शासन से मांगा गया शुभम के घर का नंबर मिल सकते है पी एम
30 मई को कानपुर के अपने प्रास्तावित दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहलगाम हमले में मारे गये शुभम दिवेदी के घर वालों से मिल सकते है। पिछले दिनों शासन से शुभम के घर वालों का नम्बर लिया गया है। इघर शुभम के घरवालों ने भी कानपुर आ रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से इच्छा जताई है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पहले कानपुर मेट्रो के विस्तारीकरण सहित 11 प्रमुख परियोजनाओं का लोकार्पण करने के लिए 24 अप्रैल को कानपुर आना था लेकिन इस बीच 22 अप्रैल को जम्मू के पहलगाम में अातंकियों द्वारा सैलानियों की हत्या किए जाने के बाद प्रधानमंत्री का यह दौरा स्थगित हो गया था। अब उनके 30 मई को कानपुर आने की बात कही जा रही है।
22 अप्रैल को जम्मू के पहलगाम में आतंकियों ने पहली गोली कानपुर के महराजपुर क्षेत्र में रहने वाले शुभम द्विवेदी को ही मारी थी। शुभम को गोली मारने के पहले आतंकियों ने उसके धर्म की जानकारी ली थी और मुसलमान होने पर कलमा पढ़ने की बात कही थी। घटना के बाद से ही कानपुर में शुभम के परिवार को न्याय दिलाने की मांग की जा रही है। इस बीच शुभम के परिजनों ने शुभम को शहीद के दर्ज दिए जाने की मांग की। अब प्रधानमंत्री के आने पर शुभम के परिजन प्रधानमंत्री से मिलकर पाकिस्तान पर की गयी काररवाई पर उन्हें धन्यवाद देना चाहते है साथ ही उनकी इच्छा शुभम को शहीद का दर्ज देने की मांग करना भी शामिल हो सकता है।
जानकार सूत्रों का कहना है कि शुभम के घर वाले भी चाहते है कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करे और भाजपा नेता भी इस प्रयास में है कि शुभम के घर वालों को प्रधानमंत्री से सभा स्थल पर मिलवाया जा सके। ऐसा होने से निकाली जा रही तिरंगा यात्रा निकालने के उदेश्य को मजबूती दी जा सकती है। इस बीच बताया जा रहा है कि शासन की तरफ से शुभम के घर वालो का फोन नम्बर व उनके विषय में पूरी जानकारी मांगी गयी है। भाजपा दक्षिण के जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह ने पूछने पर बताया कि शुभम के घर वालों के फोन नम्बर व अन्य जानकारी शासन से मांगी गयी है। जिससे संभावना है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से शुभम के घर वालों की मुलाकात हो सकती है। कार्यकर्ताओं की भी यह इच्छा है कि प्रधानमंत्री की मुलाकात शुभम के घर वालों से हो।
मेट्रो अधिकारी इस बार नयागंज की जगह कानपुर सेंट्रल मेट्रो स्टेशन से अपनी पहली ट्रेन चला सकते हैं। पिछली बार प्रधानमंत्री के मेट्रो ट्रेन की यात्रा की योजना को देखते हुए नयागंज स्टेशन से उनकी यात्रा की योजना में बनाई गई थी लेकिन इस बार कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने कानपुर प्रवास के दौरान मैट्रो का सफर नहीं कर सकते हैं। 24 अप्रैल को कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मेट्रो के चुन्नीगंज से कानपुर सेंट्रल स्टेशन तक के भूमिगत रूट का उद्घाटन कराना था।