स्वर्गीय सरदार हरबंस सिंह गंभीर की आठवीं पुण्यतिथि मनाई गई

स्वर्णिम याद में श्रद्धा सुमन अर्पित

 

कानपुर, स्वर्गीय सरदार हरबंस सिंह गम्भीर की (समर्पित समाजसेवी) आठवीं पुण्यतिथि शुक्रवार को पांडू नगर स्थित गुरुद्वारा संपन्न हुई गुरूग्रन्थ साहिब के अखण्डपाठ, साहेब की समाप्ति सुबह होगी तत्पश्चात् 10:00 से कीर्तन, श्रृद्धांजलि व अरदास आयोजन किया गया! कार्यक्रम के दौरान स्व0 सरदार हरबंस सिंह गंभीर के जीवन पर प्रकाश डाला गया! वक्ताओं ने कहा कि कुछ लोग अपने परिवार के जीते हैं कुछ लोग अपने बिरादरी के लिए जीते हैं लेकिन स्वर्गीय सरदार हरबंस सिंह गंभीर समाज में जीते थे सिख समाज पर कोई आपदा आती थी उसे आपदा से लोगों को बचाने का काम करते थे!पत्नी इन्दरजीत कौर गम्भीर खालसा दल संस्था मोहनजीत सिंह गम्भीर (एडवोकेट)अध्यक्ष खालसा दल संस्था दशमेष रंजीत नगारा (रजि०)परमवीर सिंह गम्भीर (शहर उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी) गुरु सिंह सभा के प्रधान सरदार हरविंदर सिंह लॉर्ड. गुमटी गुरुद्वारा के प्रधान हरजीत सिंह कालरा,गुरुद्वारा भाई बन्नो साहब के प्रधान जसवंत सिंह,ग्रोवर,पांडू नगर गुरुद्वारा के प्रधान,राजा रामपाल,आलोक मिश्रा,संजय कपूर. मिंटू यादव,रंजीत सिंह, आदि लोग रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *