दिनांक 23 मई 2025
*कानपुर उन्नाव शिक्षक निर्वाचन से वित्त विहीन कॉलेजो के शिक्षकों का नाम मतदाता सूची से हटाए जाने पर सपा विरोध करेगी*
*हाजी फजल महमूद*
कानपुर शुक्रवार चुनाव आयोग कानपुर उन्नाव कानपुर देहात शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में वित्तविहीन कॉलेज के शिक्षण गण व अंशकालिक शिक्षक मतदाता होते रहे हैं चुनाव आयोग वित्तविहीन शिक्षकों तथा अंश कालिक शिक्षकों का नाम शिक्षक मतदाता सूची से काटने जा रही है उसको लेकर सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद की अध्यक्षता में शाम 5:00 बजे एक बैठक सपा कार्यालय 7 नवीन मार्केट में आरंभ हुई
महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव आयोग ने वित्तविहीन कॉलेजो तथा अंश कालीन शिक्षकों के नाम शिक्षक मतदाता सूची से काटे जाएंगे सपा उसका विरोध करेगी क्योंकि सरकारी तथा वित्तविहीन शिक्षकों का मतदान अधिकारों का हनन करने की जो साजिश भाजपा रच रही है उसके लिए पीडीए मिशन ने गंभीरता से लेकर चिंता व्यक्त की है
महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने अपने संबोधन में आगे कहा कि वित्तविहीन कालेजो मे शिक्षकों के नाम काटने का जो आयोग ने कदम उठाया है उसकी आकंलन रिपोर्ट सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री अखिलेश यादव जी को भेज कर शिक्षकों की भावनाओं से अवगत कराया है
महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने संबोधन में आगे कहा कि सरकार सरकारी स्कूलों में शिक्षकों का अभाव उनके स्थानो की पूर्ति नहीं की जा रही है तथा दूसरी ओर वित्तविहीन शिक्षकों को सरकारी मान देय देना दूर रहा उल्टा उनका नाम शिक्षक मत से वंचित किया जा रहा है इसके लिए सपा में व्यापक रणनीति तय कर कदम उठाएगी।।
बैठक मे प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद,प्रदेश सचिव के के शुक्ला,वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिन्टू,महासचिव संजय सिंह बंटी,नंदलाल जयसवाल,रजत मिश्रा,संजय निषाद,राजू पहलवान अंसारी,ममता तिवारी,बिजेंद्र यादव,दीपक खोटे,शादाब आलम,अर्पित त्रिवेदी,फैज महमूद,उमा कठेरिया,सोनी गुप्ता,लखन शुक्ला,साहेबे आलम,चंदन बादशाह,सौरभ सिंह आदि लोग मौजूद रहे।।