एनसीसी कैडेट को दिया आपदा प्रबंधन का ज्ञान

ओल्ड राजपूत कॉम्प्लेक्स कैंट मैं 17 यूपी एनसीसी गर्ल्स बटालियन के लगभग 450 एनसीसी कैडेट को जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी कानपुर के तत्वधान में लू लहर, आकाशीय बिजली से बचाव के लिए क्या करें और क्या न करें,आपदा प्रबंधन अग्नि सुरक्षा और प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण जुगवीर सिंह लांबा डिजास्टर एक्सपार्ट के सहयोग से डॉ लखन कुमार शुक्ला मुख्य प्रशिक्षक आपदा प्रबंधन एवं (आवेतानिक ) मास्टर ट्रेनर रेड क्रॉस और डॉ परवेज अख्तर द्वारा कैम्प कमांडर कर्नल नीरज नेथानी और मेजर भावना की उपस्थित में दिया गया
मुख्य प्रशिक्षक लखन शुक्ला ने बताया तेज धूप और गर्म हवाओं में निकलने से बचें यदि किसी कारण तेज गर्मी में घर से बाहर निकलना पड़े तो नींबू पानी या इलेक्ट्रॉल पीकर निकलें.शरीर में फ्लूइड की मात्रा को पूरा करने के लिए सिर्फ ताजे पानी पर निर्भर ना रहें. बल्कि ठंडा दूध और नारियल पानी जैसे देसी पेय जरूर पिएं.सोडा, कोल्ड ड्रिंक, कॉफी और चाय से जितना हो सके दूर रहें. ये शरीर में पानी की मात्रा को कम करने काम करती है. इससे लू लगने की आशंका बढ़ जाती है.धूप में निकलने से पहले कॉटन के कपड़े पहनें और फुल बाजू के कपड़े पहनें.धूप से बचाव के लिए छाते का उपयोग करें. सिर को तौलिया से ठंडे या हैट पहनें.नाक और मुंह के हिस्से को मास्क से कवर रखें या फिर रुमाल बांधकर रखें.गमछा, तौलिया या सूती स्कार्फ से अपने कान जरूर कवर करके रखें. कान ढंके रहने पर शरीर का तापमान नियंत्रित रखने में मदद मिलती है.पानी की बोतल साथ लेकर चलें और प्यास को बर्दाश्त ना करें.कभी भी भूखे पेट धूप में या गर्म हवाओं में न जाएं इस अवसर पर सड़क दुर्घटना के कारण, बचाव के उपाय, सीपीआर का डेमो,रक्तश्राव रोकने के लिये तिकोनी पत्ती का उपयोग का डेमो साथ ही में आग के कारण, आग का वर्गीकरण, आग बुझाने के सिद्धांत पर चर्चा भी दिया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *