कानपुर ब्रेकिंग
रामादेवी चौराहे पर अवैध ऑटो टेम्पो स्टैंड लगने से बनी रहती है जाम की समस्या |
कानपुर रामादेवी चौराहा बना अवैध ऑटो टेम्पो स्टेण्ड का अड्डा |
पुलिस के द्वारा ऑटो टेम्पो को बार-बार हटवाने के बाद भी आखिर क्यों नहीं हटाते अवैध स्टैंड वालों को आखिर किसका संरक्षण है प्राप्त |
चौराहे के बीचो बीच भरते है सवारी आने जाने वाले राहगिरो को करना पड़ता है समस्याओं का सामना एंबुलेंस को भी नहीं मिलता रास्ता जिससे मरीज नहीं पहुँच पाते समय से अस्पताल क्या हो रहा है किसी बड़े हादसे का इंतजार |
जब ऑटो चालकों से पूछा गया तो ऑटो चालक ने बताया की चौराहे पर अवैध स्टेण्ड के चलते टोकन के नाम पर सभी ऑटो टेम्पो चालकों से वसूला जाता है 40 से 100 रूपए तक |
आखिर कब तक चलता रहेगा ये अवैध वसूली का सिलसिला |
अवैध ऑटो स्टेण्ड संचालको पर आखिर क्यों नहीं करते उच्च अधिकारी कार्रवाही |
प्रशाशन के बार बार हटवाने के बावजूद फिर क्यों लग जाता है स्टैंड |
जहां एक तरफ महापौर प्रमिला पांडेय अवैध अतिक्रमण ,स्टैंड हटवा रही है और सड़क किनारे से भी अतिक्रमण हटवा रही है वही दूसरी तरफ रामादेवी चौराहे में क्यों जोरो शोरो से सज रहा है अवैध स्टैंड |