शकुंतला देवी राज शिक्षा सेवा संस्थान द्वारा “मिशन पिंक शौचालय” व वीरांगना लक्ष्मीबाई की मूर्ति हेतु माननीय विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा गया ज्ञापन
कानपुर नगर। बेटियों और महिलाओं की सुरक्षा, स्वच्छता, निजता, स्वावलंबन एवं सम्मान के लिए सतत प्रयासरत सामाजिक संस्था “शकुंतला देवी राज शिक्षा सेवा संस्थान” द्वारा आज एक महत्वपूर्ण पहल की गई। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. दिवाकर प्रजापति ने अपनी टीम के साथ मिलकर “मिशन पिंक शौचालय” के अंतर्गत कानपुर नगर के 110 वार्डों में पिंक शौचालय स्थापित करवाने हेतु एक प्रार्थना पत्र रूपी ज्ञापन माननीय विधानसभा अध्यक्ष श्री सतीश महाना को उनके कार्यालय जाकर सौंपा।
साथ ही, कानपुर दक्षिण में वीरांगना झांसी की रानी लक्ष्मीबाई जी की भव्य मूर्ति स्थापित करवाने तथा उनके नाम पर एक सभागार के निर्माण हेतु भी निवेदन किया गया।
माननीय श्री सतीश महाना जी ने संस्थान द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियानों की प्रशंसा करते हुए सभी विषयों पर गंभीरता से विचार करने और संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों से वार्ता कर सकारात्मक निर्णय लेने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि यह प्रयास बेटियों और महिलाओं के आत्मविश्वास को सशक्त बनाने की दिशा में प्रेरणास्पद है।
इस अवसर पर संस्था के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से –प्रदेश उपाध्यक्ष श्री पीयूष मिश्रा,प्रदेश कोषाध्यक्ष श्रीमती संध्या चक्रवर्ती, प्रदेश महामंत्री श्रीमती सोनाली त्रिवेदी,एवं बाल सदस्य कु. मान्यता चक्रवर्ती शामिल रहीं।