दिनांक 24 मई 2025

 

*मिट्टी न मिलने से बर्तन व खिलौने तथा हुंडा बनाने वाले एक लाख कुम्हार कामगारों के समक्ष बेरोजगारी की समस्या बढ़ रही*

 

*भाजपा सरकार का मिट्टी तथा भूमि पर कामगारों को कोई सहायता नहीं*

*हाजी फजल महमूद*

 

कानपुर शनिवार समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर पीडीए आकंलन समिति की 11 सदस्यीय सर्वेक्षण समिति की बैठक सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद की अध्यक्षता में शाम 4:00 बजे सपा कार्यालय 7 नवीन मार्केट में आरंभ हुई

 

बैठक को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने कहा कि भाजपा सरकार मिट्टी की सुराही हुंडा सकोरा तथा खिलौना बनाने वालों कुम्हारो कामगारों को मिट्टी उपलब्ध न कराए जाने से उनके कारोबार को धक्का लग रहा है जिससे एक लाख कामगारों के समक्ष बेरोजगारी की समस्या भयावह रूप लेने जा रही है

 

महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने संबोधन में कहा कि कुम्हारो को पहले ₹900 रूपये प्रति ट्रॉली मिट्टी खरीदनी पड़ती थी आज प्रति ट्रॉली ₹5000 में मिट्टी खरीदने में मशक्कत करनी पड़ रही है काफी दिक्कतों के साथ मिट्टी मिल पाती है

 

महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने अपने संबोधन में आगे कहा कि लक्ष्मी पुरवा,बाबूपुरवा,रेल बाजार,काकादेव,नौबस्ता कल्याणपुर, रावतपुर गांव,सनिगवा, मीरपुर,मर्दनपुर,नरवल,पाली,कुर्मी खेड़ा,खुर्द,विधनू ,मेघनी पूरवा आदि क्षेत्रों में कुम्हाऱो द्वारा बर्तन बनाए जाते हैं लेकिन स्थान का अभाव तथा प्रदूषण के नाम पर उन्हें परेशानी उठानी पड़ती है सरकार ने आज तक कुम्हारो को कोई जमीनों का आवंटन मिट्टी हेतु नहीं किया और ना उन्हें मिट्टी बर्तन मार्केट बनाई जिससे इस कारोबार में कामगारों को क्षति हो रही है

 

महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने आगे कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री अखिलेश यादव जी को पत्र लिखकर मांग की है कि कुम्हारो को मिट्टी हेतु पत्ता तथा व्यापार माल की बिक्र दुकान दिए जाने के लिए कुम्हारो ने मांग उठाई जिसे सपा द्वारा हल कराने के लिए कुम्हारो का सहयोग अपेक्षित है।।

 

बैठक मे प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद,प्रदेश सचिव के के शुक्ला,वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिन्टू,महासचिव संजय सिंह बंटी सेंगर,नंदलाल जयसवाल,महेन्द्र सिह बडे ठाकुर,रजत मिश्रा,हाजी अयूब आलम,आंनद शुक्ला,शबाब अबरार,दीपक खोटे,शादाब आलम,अर्पित त्रिवेदी,अरमान खान,राजू पहलवान अंसारी,संजय निषाद आदि लोग मौजूद रहे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *