कानपुर
घाटमपुर के पतारा में तेज रफ्तार डंपर ने ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से टक्कर मार दी। जिससे हाइवे किनारे हवा भरा रहा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर बाइक को कुचलते हुए कार से जा टकराया। हादसे में बाइक सवार और कार सवार को चोटें आई है। पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाने के साथ घटना की जांच पड़ताल में जुटी है।
कानपुर के गायत्री नगर के रहने वाले उदयवीर सिंह हीरो फाइनेंस कंपनी में रुपए कलेक्शन करने का काम करते है। शनिवार को वह बाइक से घाटमपुर जा रहे थे। तभी घाटमपुर थाना क्षेत्र के पतारा कस्बा स्थित तिलसड़ा मोड़ के पास बाइक खड़ी करके मोबाइल सही कराने जा रहे थे, तभी हाइवे किनारे हवा भरा रहे खड़े ट्रैक्टर ट्रॉली को कानपुर की ओर से आ रहा तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी, कि ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर बाइक को कुचलते हुए आगे खड़ी कार से जा टकराई। हादसे में कार सवार तिलसड़ा के रहने वाला अमन घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनो घायलों को अस्पताल पहुंचाया है। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर दोनो को घर भेज दिया है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है। घटना से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें पूरा घटनाक्रम दिखाई दे रहा है। घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।