कानपुर
अहिरवां में जगराते में गया परिवार, चोरों ने उड़ाए नकदी और जेवरात, पुलिस जांच में जुटी
कानपुर के चकेरी थानाक्षेत्र के अहिरवां चौकी अंतर्गत चकरपुर फल मंडी आढ़ती शिव कुमार अग्रहरि के घर उस समय बड़ी चोरी हो गई जब पूरा परिवार पड़ोस में माता रानी के जगराते में शामिल होने गया था। चोरों ने सुनसान मकान को निशाना बनाते हुए लाखों की नकदी और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया।
जानकारी के अनुसार, शिव कुमार अग्रहरि चकरपुर स्थित फल मंडी में आढ़ती का कार्य करते हैं। शनिवार रात उनका पूरा परिवार पास ही में आयोजित जगराता देखने गया हुआ था। इस दौरान चोरों ने सुनसान घर का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और अलमारी में रखे साढ़े तीन लाख रुपये नकद एवं लगभग चार से पांच लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए।
देर रात हुई वारदात के बाद जब सुबह तड़के परिवार घर लौटा तो घर के ताले टूटे मिले और सारा सामान बिखरा पड़ा था। घर की हालत देख व्यापारी का रो रो कर बुरा हाल है वह रोते हुए बार बार यही कह रहे है सब बर्बाद हो गया, मंडी में समय से पैसा नहीं दे पाए तो काम पर इसका बुरा असर पड़ेगा । परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही चकेरी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और डॉग स्क्वायड तथा फोरेंसिक टीम की मदद से घर के आसपास जांच-पड़ताल शुरू की।
पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है और जल्द ही चोरी का खुलासा करने का दावा किया है, थाना प्रभारी ने बताया कि अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा।
स्थानीय लोगों में घटना को लेकर दहशत का माहौल है। लोगों ने पुलिस से क्षेत्र में रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की है ताकि क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।