प्रस्तावित आगामी वीवीआईपी कार्यक्रम हेतु सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण-
दिनांक 30.05.2025 को चंद्रशेखर आज़ाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में प्रस्तावित वीवीआईपी कार्यक्रम के दृष्टिगत पुलिस उपायुक्त (सेन्ट्रल) श्री श्रवण कुमार सिंह एवं अपर पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल श्री राजेश श्रीवास्तव महोदय द्वारा सुरक्षा तैयारियों का निरीक्षण किया गया।
इस अवसर पर निरीक्षण के दौरान निम्न बिंदुओं पर विशेष ध्यान दिया गया:-
कार्यक्रम स्थल पर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश।
प्रवेश/निकास बिंदुओं की कड़ी निगरानी एवं सीसीटीवी व्यवस्था की समीक्षा।
यातायात सुचारु रखने हेतु विशेष योजना, बैरिकेडिंग व डायवर्जन की तैयारी।
वीआईपी मूवमेंट एवं आम जनता के लिए अलग मार्ग और बैठने की व्यवस्था।
भीड़ नियंत्रण हेतु अतिरिक्त पुलिस बल एवं त्वरित कार्रवाई हेतु QRT की तैनाती।
सभी अधिकारियों को सुरक्षा प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश