कानपुर
कैंट थाना स्थित मस्कर घाट में तीन बच्चे डूबे, 1 मिला, 2 की तलाश शुरू
आज दिनांक 25.05.2025 को समय करीब 14:00 बजे 1. नंदू गुप्ता पुत्र राज नारायण गुप्ता उम्र 19 वर्ष, 2. अंकुर रावत पुत्र दीपू रावत उम्र 17 वर्ष 3- साहिल पुत्र लला उम्र 16 वर्ष 4- कुनाल रावत पुत्र अजय रावत, 5. गोलू गुप्ता पुत्र गिरधारी लाल, 6. सोनू अंसारी पुत्र ललाअंसारी निवासी गण 83/141 परम पुरवा थाना जूही कानपुर नगर गंगा स्नान करने मसकन घाट पर आए थे जिसमें से 1. नंदू गुप्ता पुत्र राज नारायण गुप्ता उम्र 19 वर्ष, 2. अंकुर रावत पुत्र दीपू रावत उम्र 17 वर्ष 3. साहिल पुत्र लला उम्र 16 निवासी गण 83/141 परम पुरवा थाना जूही कानपुर नगर के गहरे पानी में चले जाने के कारण डूब गए हैं। जिनमें से *अंकुर रावत उम्र 17 वर्ष को* बरामद कर लिया गया है। नंदू गुप्ता एवं साहिल की बरामदगी हेतु गोताखोर की मदद से तलाश कराई जा रही। मौके पर शांति व्यवस्था संबंधित कोई समस्या नहीं हैं।