किदवई नगर विधानसभा के हर बूथ 5 नए साकिय्र सदस्य जोड़कर पीडीए और मजबूत करेंगे -एडवोकेट सुधांशु मिश्रा

 

 

 

कानपुर, किदवई नगर विधानसभा की मासिक बैठक एव पीडीए चायत को संबोधित करते हुए किदवई नगर विधानसभा के प्रभारी सुधांशु मिश्रा ने कहा की हमारे बूथ के एक एक कार्यकर्ता का सम्मान होगा हम सभी मिलकर सभी बूथ पर 5 सक्रिय नए साथियों को जोड़ने का काम करेंगे आज उत्तर प्रदेश व देश में गरीबों मजलूमों अल्पसंख्यक दलितों एवं पीड़ित अगड़ो के हक की बात करने वाले एक मात्र नेता राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी,बाबा साहब के संविधान को बचाने के लिए हम सबको आगे आकर पीडीए की आवाज को बढ़ाना होगा

महानगर अध्यक्ष हाजी फज़ल मेहमूद ने कहा की पीडीए के लोग मिलकर किदवई नगर में समाजवादी झंडे को मजबूत करने का काम करेंगे प्रभारी जी के नेतत्व में हम सब घर घर पीडीए न्देश पंहुचायेंगे और फिर से अखिलेश सरकार बनायेंगे

सुधांशु मिश्रा ने कहा की ब्राह्मण अब समाजवादी पार्टी के साथ है ।विधानसभा अध्यक्ष हुकुम सिंह ने कहा कि हम सबका अभी एक ही लक्ष्य है पीडीए को मजबूत कर हर बूथ पर 5 सक्रिय सदस्यों को जोड़ना लक्ष्य है

दीपक खोटे,अर्पित त्रिवेदी व शादाब आलम ने सयुंक्त रूप से कहा आगामी विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव जी को पुनः मुख्यमंत्री बनाना जिस से पीडीए की आवाज को यूपी और पुरे देश में बुलंद किया जा सके!रजत मिश्रा नगर प्रवक्ता ने कहा कि वर्तमान सरकार बाबा साहब के सपनों को खत्म करने का काम कर रही है दलितों कि आवाज को दबाया जा रहा है

अल्पसंख्यक अध्यक्ष मेराज ने कहा कि तानाशाही सरकार का अंत निश्चित है किदवई नगर में इस बार साइकिल दौड़ेगीकार्यक्रम में सादाब आलम,मुकेश दीक्षित, अर्पित त्रिवेदी,दीपक खोटे, वाहिद सद्दीकी,बजरंगी हज़रिया,प्रशांत बाजपेई,राजेंद्र नेता,दिनेश यादव, वैद ,मेराज अहमद,अब्दुल हमीद,संतोष सिंह,एजाज अहमद, रियाज अहमद,अनुराग यादव,अलोक बाजपेई, आदिल, वीरू पासवान, विकास, रौनक़ कुमार आदि बहुत से लोग मौजूद रहें!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *