कानपुर
कांग्रेस का पीएम मोदी के सिंदूर वाले बयान पर पलटवार
प्रमोद तिवारी बोले- लद्दाख में 21 जवानों की शहादत पर चुप क्यों रहे
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उपनेता सदन प्रमोद तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘खून नहीं, सिंदूर बह रहा है,,,बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है,,,प्रयागराज में तिवारी ने सेना और देशभक्ति को लेकर कई सवाल उठाए,,,तिवारी ने कहा कि हमें अपनी सेना के पराक्रम और सटीक निशानेबाजी पर गर्व है,,,उन्होंने पूछा कि लद्दाख में चीन द्वारा 21 जवानों की शहादत पर प्रधानमंत्री चुप क्यों रहे,,,साथ ही सवाल किया कि शिमला समझौते को दरकिनार कर अमेरिका की ट्रंप सरकार ने एकतरफा सीजफायर की घोषणा की, तब भी चुप्पी क्यों साधी।
सेना का मनोबल गिराया कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि सरकार की चुप्पी और विदेश नीति की कमजोरी ने सेना का मनोबल गिराया है,,,उन्होंने सवाल किया कि सेना के मोर्चे पर डटे होने के बावजूद सीजफायर की घोषणा दिल्ली की बजाय वॉशिंगटन से क्यों हुई,,,तिवारी ने विदेश मंत्री के उस बयान पर भी सवाल उठाया, जिसमें कहा गया था कि हमले से पहले पाकिस्तान को सूचना दे दी गई थी,,,उन्होंने कहा कि ऐसे में आतंकी पहले ही अपने ठिकाने बदल चुके होंगे,,,हाफिज सईद और उमर जैसे आतंकी आज भी खुले घूम रहे हैं,,,कांग्रेस सांसद ने प्रधानमंत्री के बयान को महज डायलॉगबाजी बताया,,,उन्होंने कहा कि बयान फिल्मी हो सकता है,,,लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और है।