कानपुर
महिला के शव से जेवर चोरी होने का मामला आया सामने, मानवता शर्मसार
बीते 15 अप्रैल को नारामऊ के निकट हाईवे पर हुआ था भीषण सड़क हादसा
दो महिला अध्यापकों सहित तीन लोगों की हुई थी सड़क हादसे में मौत
मृतक महिला अध्यापिका अकांक्षा मिश्रा के परिजनों का शव से जेवर चुराने का गंभीर आरोप
पति का आरोप मुख्यमंत्री पोर्टल पर और पुलिस कमिश्नर से की शिकायत लेकिन नही हुई कार्रवाई
पति आंनद मिश्रा ने कहा कि जेवर नहीं, पत्नी के शव से जेवर उतारने वाला चाहिए
पति ने कहा मुख्यमंत्री से मिल कर मामले की करूंगा शिकायत,हर हाल में वो व्यक्ति चाहिए जिसने पत्नी के शव को हाथ लगाया
मृतक आकांक्षा मिश्रा के पति ने बताया कि घटना की सूचना के बाद वो सीधे हैलेट इमरजेंसी पहुंचे
पोस्टमार्टम के बाद लोहे के दो छल्ले जो आकांक्षा पहनती थी वहीं मिले बाकी जेवर नहीं मिले
वहीं मृतक अंजुला के परिजन और बिठूर थाना क्षेत्र के मंधना चौकी में तैनात एक सिपाही के बातचीत ऑडियो वायरल हो रहा है
कतिथ तौर पर ऑडियो शव के साथ एंबुलेंस में मोर्चरी जाने वाले सिपाही का बताया जा रहा है
नोट (सोशल मीडिया में वायरल ऑडियो की पुष्टि हम नहीं करते)
पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है जिस एंबुलेंस में मृत्तिका को ले जाया गया था उससे भी पूछताछ की जा रही है
मामले में जो भी दोषी होगा उसको बक्सा नहीं जाएगा
पूरा मामला बिठूर थाना क्षेत्र के मंधना पुलिस चौकी के अंतर्गत का है।