*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कानपुर दौरे की तैयारियों को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह 27 मई को करेंगे कानपुर प्रवास*
भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष *चौधरी भूपेंद्र सिंह* कल 27 मई को एकदिवसीय प्रवास पर कानपुर आएंगे 30 मई को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री *श्री नरेंद्र मोदी* जी के प्रस्तावित कानपुर आगमन और *CSA मैदान* में होने वाली विशाल जनसभा की तैयारियों की समीक्षा करेंगे ।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष *दोपहर 3 बजे* *भाजपा क्षेत्रीय कार्यालय, नौबस्ता* में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की जनसभा की व्यवस्थाओं को लेकर पार्टी पदाधिकारियों के साथ एक *महत्वपूर्ण बैठक* करेंगे। इस बैठक में *प्रत्येक बिंदु पर विस्तार से चर्चा* की जाएगी। बैठक में क्षेत्रीय अध्यक्ष *प्रकाश पाल* जिला अध्यक्ष *अनिल दीक्षित शिवराम सिंह* *उपेंद्र पासवान* सभा व्यवस्था में लगे वरिष्ठ पदाधिकारी, क्षेत्रीय एवं जिला स्तर के कार्यकर्ता तथा जनप्रतिनिधिगण सम्मिलित होंगे।
इसके पश्चात *शाम 6 बजे*, *शिवकामनी लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर त्रिशताब्दी वर्ष अभियान* के अंतर्गत *300 साधु-संतों एवं बटुकों* की गरिमामयी उपस्थिति में *गंगा तट पर भव्य गंगा आरती* का आयोजन किया जाएगा। आरती का शुभारंभ *शंखनाद* के साथ होगा, जो आध्यात्मिक चेतना और सांस्कृतिक गौरव का प्रतीक बनेगा।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष *CSA मैदान का निरीक्षण* भी पार्टी के प्रमुख नेताओं के साथ करेंगे, जहाँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा आयोजित की जानी है। इस दौरान मंच, बैरिकेडिंग, बैठने की व्यवस्था, सुरक्षा आदि का बारीकी से जायज़ा लिया जाएगा।
उक्त जानकारी भारतीय जनता पार्टी कानपुर क्षेत्र के मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में दी।