कानपुर 26 मई

*प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कानपुर आगमन को लेकर व्यापारियों से किया गया जनसंपर्क, बैठक कर दिया गया आमंत्रण**

कानपुर। 30 मई को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कानपुर आगमन को लेकर व्यापारिक समुदाय में उत्साह का माहौल है। इसी क्रम में आज क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल जी ने दक्षिण जिला अध्यक्ष शिवराम सिंह जी के साथ मिलकर कानपुर के प्रमुख बाजारों—मार्बल मार्केट (किदवई नगर), विद्यार्थी मार्केट (गोविंद नगर), तथा जरीब चौकी मार्केट—का दौरा किया।

इस दौरान उन्होंने स्थानीय व्यापारियों से मुलाकात कर आगामी 30 मई को आयोजित होने वाली प्रधानमंत्री मोदी जी की जनसभा में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आग्रह किया।

बैठक में क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आज भारत विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है, जिसमें हमारे व्यापारी भाइयों का अहम योगदान रहा है। उन्होंने व्यापारियों के परिश्रम, धैर्य एवं समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि यह आर्थिक प्रगति आप सभी के सहयोग से ही संभव हो सकी है।

प्रधानमंत्री मोदी जी के कानपुर दौरे को ऐतिहासिक बताते हुए उन्होंने कहा कि यह हम सभी के लिए गर्व का विषय है और यह अवसर हमें उनकी दूरदर्शी सोच और राष्ट्रहित में लिए गए निर्णयों के लिए समर्थन प्रकट करने का भी है।

उन्होंने सभी व्यापारी साथियों से अनुरोध किया कि वे अपने-अपने व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से समय निकालकर 30 मई की जनसभा में सपरिवार पहुंचें और एकजुट होकर देश के विकास में अपनी प्रतिबद्धता को और भी मजबूत करें।

मार्बल मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय गुप्ता महामंत्री हिमांशु पाल

कोषाध्यक्ष शैलेंद्र दीक्षित अशोक अग्रवाल

विद्यार्थी मार्केट व्यापार मंडल के अध्यक्ष सचिन दुआ महामंत्री विपुल शाह कानपुर युवा उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री रोमी सिंह

जरीब चौकी कानपुर फर्नीचर मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजन मिश्रा महामंत्री विनोद दीपानी मनीष ठाकुर संदीप ठाकुर अचल गुप्ता आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *