समाजवादी अल्पसंख्यक सभा कानपुर ग्रामीण की मासिक बैठक संपन्न हुई
समाजवादी अल्पसंख्यक सभा कानपुर ग्रामीण हर विधानसभा में पीडीए जागरूकता संविधान बचाओ हस्ताक्षर अभियान
कानपुर, सोमवार को समाजवादी कार्यालय नवीन मार्केट में समाजवादी अल्पसंख्यक सभा कानपुर ग्रामीण की मासिक बैठक संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मोहम्मद मुकीम खान तथा संचालन मोहम्मद इमरान अंसारी जिला महासचिव ने किया ।बैठक को संबोधित करते जिला अध्यक्ष मोहम्मद मुकीम खान ने कहा कि सभी अल्पसंख्यक सभा के पदाधिकारी अपने अपने बूथों को मजबूत करे। पूरे प्रदेश नहीं बल्कि देश का पीडीए परिवार सिर्फ अखिलेश यादव जी से उम्मीद लगाए है जो उनके हक़ की बात करते है। समाजवादी अल्पसंख्यक सभा कानपुर ग्रामीण हर विधानसभा में पीडीए के हक के लिए एक हस्ताक्षर अभियान चलाने जा रही है । बैठक में श्रद्धेय नेताजी की जीवन पर चर्चा हुई और उनकी जीवनी पदाधिकारियों को भेंट किया गया ।बैठक में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष मुनींद्र शुक्ला, जिलाध्यक्ष मोहम्मद मुकीम खान, जिला महासचिव मोहम्मद इमरान अंसारी, जिला उपाध्यक्ष मो आदिल शाह,जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद मारूफ खान,कार्यकारिणी सदस्य मोहम्मद शाह नूर, मोहम्मद राशिद,ओवैस, शरिक शाह,अकबर कुरेशी, विधानसभा अध्यक्ष महाराजपुर मो आतिफ अंसारी, कल्याणपुर विधानसभा अध्यक्ष पप्पू खान सहित कई पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।