सिविल लाइंस में मियोर मिल की दीवार गिरने से वाहन हुए क्षतिग्रस्त
कानपुर, मियोर मिल की जर्जर दीवार आखिरकार ढाई गई देर रात्रि तेज हवाओं के चलते अचानक सिविल लाइंस स्थित डीसीला कॉलेज के सामने अंग्रेजों के जमाने की बनी दीवार आखिर गिर गई आसपास खड़े वाहन क्षतिग्रस्त हो गए जब लोग अपनी गाड़ी सुबह उठने आए तो देखा चार पहिया वाहन गाड़ी माल में दबी हुए है । तत्काल नगर निगम को अवगत कराया गया गुजरात का कार्य शुरू हुआ। लोगों ने बताया कि इमली का पेड़ जो काफी पुराना एवं घना था कई बार क्षेत्र की जनता ने इस बात की शिकायत की नगर निगम के अधिकारियों को अवगत कराया पेड़ को कटवा दें कोई आपदा ना आए तेज हवा के चलते पुरानी दीवार पर आ गिरा पेड़ का भार इतना ज्यादा कहा कि दीवार गिर गई काफी नुकसान हुआ।