प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार कोई कोर कसर सुरक्षा को लेकर नहीं छोड़ रही है कानपुर पुलिस प्रशासन भी दिन रात खून पसीना बहा कर सुरक्षा का जायजा लेता रहता है वहीं दूसरी तरफ नगर निगम जोन 6 क के के को कोई भी चिंता सुरक्षा की दृष्टि तक लाइटों की व्यवस्था करने का समय नहीं है नगर निगम की पूरी पोल खुलकर सामने आ गई है रावतपुर ऑफीसर कॉलोनी से ठीक बगल में चंद्रशेखर आजाद विद्यालय में प्रधानमंत्री को आना है वहां पर तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है परंतु रावतपुर ऑफीसर कॉलोनी में जिस जगह पुलिस के दो अधिकारी पति पत्नी रहते हैं डॉक्टर सुबोध यादव हाईलाइट अस्पताल में कार्यरत है वहीं बगल में मुख्य चिकित्सा अधिकारी का भी बांग्ला है उसके सामने लंबा चौड़ा खाली पड़ा मैदान गंदगी की देर से फटा हुआ है और सारी स्ट्रीट लाइट जो वहां वर्षों से लगी थी सारी खराब हो चुकी हैं रोड लाइट सारी बंद है कई बार इसकी शिकायत भी जॉन 6 के के से की जा चुकी है परंतु उनके कांड पर जो नहीं रहेगा है अब यही समझ लीजिए कि जिस जगह प्रधानमंत्री आ रहे हो उसके ठीक बाउंड्री से सटी हुई यह पार्क है जहां पर लाइट की व्यवस्था सुरक्षा की दृष्टि से भरपूर लाइट की व्यवस्था करना चाहिए ताकि दूर से प्रत्येक व्यक्ति पर सुरक्षाकर्मी नजर रख सके परंतु यहां अंधेर नगरी चौपट राजा है पुलिस अधिकारियों के बंगले के ठीक सामने लाइट बंद है टाइप 4 के सामने पुलिस अधिकारियों के आवास है डॉक्टर भी रहते हैं परंतु किसी ने भी अपना यह फर्ज नहीं समझा की नगर निगम व पुलिस आयुक्त व जिलाधिकारी को यह अवगत करा दें कि हमारे घर के ठीक सामने स्ट्रीट लाइट पूरी तरह से बंद पड़ी है गंदगी भी पूरी तरह से साफ नहीं करी गई है सिर्फ दिखावे के लिए की गई है और सी टाइप क्वार्टरों के सामने भी भीषण गंदगी पड़ी हुई है सारी लाइट बंद पड़ी हुई है यह सुरक्षा व्यवस्था की सीधे पोल खोल रही है इस संबंध में जॉन 6 नगर निगम के जैसे कई बार फोन करके संपर्क करने का प्रयास किया परंतु एक दर्जन भर का करने के बावजूद उनके द्वारा इस संवाददाता का कोई फोन नहीं उठाया गया नगर निगम बहुत बड़ा भ्रष्टाचार का अड्डा है यहां पर एक से एक बड़े भ्रष्टाचारी जमे हैं एक और है जून 6 का भ्रष्टाचारियों के जो एक पक्षी कार्रवाई करने में माहिर है और नियम कानून को टक्कर रखकर सरकारी जमीन पर कब्जा करवरकर जबरन आरजी की जमीन वाले मकान के सामने गेट लगवाना चाहता है इसके पीछे उसने मोटी रकम ले रखी है और शिकायत करता ने जब इसकी शिकायत की तो वह कहता है कि जिला अधिकारी ने आदेश दिया है जिला अधिकारी ने क्या उसे यह आदेश दिया है की ग्राम समाज की जमीन पर ताबीज महिला का गेट जबरन आरा जी की जमीन वाले व्यक्ति के मकान के सामने रखवा दिया जाए यह भ्रष्टाचार निगम का जमकर हो रहा है और प्रधानमंत्री की सुरक्षा की पोल खोल कर सामने आ गई है कि नगर निगम के के अधिकारी किस तरह से लापरवाह है उन्होंने टाइप 4 के ठीक सामने पार्क का जायजा नहीं लिया और स्ट्रीट लाइट आज तक ठीक नहीं करवाई टाइप सी में सड़क पर मालवा पड़ा है कई पोलो में लिए नहीं है कुछ में खराब पड़ी है इन सब लाइटों को सुरक्षा के दृष्टि से तत्काल ठीक कराया जाना चाहिए था परंतु नगर निगम जोन 6 क अधिकारी किशोर कोई ध्यान न देकर प्रधानमंत्री की सुरक्षा में सेंड लगाने का कुचक्र कर रहे हैं
2025-05-26