*लाल इमली मिल श्रमिकों के लिए राहत: 87.40 करोड़ रुपये बकाया भुगतान को मंजूरी, सांसद रमेश अवस्थी की पहल लाई रंग*
कानपुर: लाल इमली मिल के श्रमिकों के लिए बड़ी राहत की खबर आई है। केंद्र सरकार ने 36 महीने के बकाया वेतन, सात साल के बोनस और 2012 से लंबित लीव इनकैशमेंट के भुगतान के लिए 87 करोड़ 40 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की है। इस उपलब्धि में कानपुर के सांसद रमेश अवस्थी की अथक मेहनत और समर्पण की निर्णायक भूमिका रही है।
सांसद रमेश अवस्थी ने 29 अगस्त 2024 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लाल इमली मिल के पुनर्जनन की घोषणा के बाद इस दिशा में निरंतर प्रयास किए। उन्होंने न केवल केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह से नई दिल्ली में मुलाकात कर कर्मचारी संघ की मांगों को प्रमुखता से उठाया, बल्कि संसद में भी लाल इमली मिल की बदहाली का मुद्दा जोर-शोर से उठाया। संसद में उनकी सक्रियता और कई पत्रों के माध्यम से त्वरित कार्रवाई का आग्रह ने 650 श्रमिकों के हक को सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
लाल इमली कर्मचारी संघ के श्रमिकों ने सांसद अवस्थी की सराहना करते हुए कहा, “उनके अथक प्रयासों ने हमारी आवाज को संसद और मंत्रालय तक पहुंचाया। यह जीत हमारी वर्षों की मेहनत का फल है।” स्वीकृत राशि जल्द ही श्रमिकों के खातों में हस्तांतरित की जाएगी।
श्रमिकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह और सांसद रमेश अवस्थी का आभार जताया। कर्मचारी संघ ने सभी श्रमिकों को बधाई देते हुए इसे ऐतिहासिक कदम बताया।
*(बॉक्स: सांसद रमेश अवस्थी)*
“लाल इमली मिल कानपुर की शान है। श्रमिकों का बकाया और मिल का पुनर्जनन हमारा संकल्प है। संसद में इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाने और माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी तथा केंद्रीय कपड़ा मंत्री श्री गिरिराज सिंह जी के सहयोग से 87.40 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं। यह श्रमिकों के लिए बड़ी राहत है।”