कानपुर
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर बिल्हौर के मकनपुर गांव के पास मंगलवार सुबह 4 बजे दो बसों की टक्कर में 26 यात्री घायल हो गए।एस डी एम बिल्हौर रश्मि लांबा ने बताया कि ड्राइवर को झपकी आ गई थी। घायलों को हैलट भेजा गया है। जांच की जा रही है।
इसमें तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। दिल्ली से गोंडा जा रही दो स्लीपर बसों में से पीछे वाली बस में चालक को झपकी आने से बेकाबू हो गई। आगे वाली बस को पीछे से टक्कर मार दी।इससे आगे वाली बस पलटने से उसमें 26 सवारियां घायल हो गईं। घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। थाना प्रभारी जनार्दन पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।मौके पर पहुंची यूपीडा टीम की मदद से क्रेन से बस को सीधा कराया गया और छह एम्बुलेंस की मदद से सभी 26 घायलों को बिल्हौर सीएचसी ले जाया गया।
बस पलटने से उसमें 26 सवारियां घायल हो गईं। घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने 20 घायलों को हैलट अस्पताल कानपुर रेफर कर दिया। इनमें से तीन की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। ACP अमरनाथ यादव और बिल्हौर पुलिस भी मौके पर पहुंची। स्वास्थ्य टीम ने तुरंत घायलों का इलाज शुरू किया। हादसे में किसी की जान नहीं गई। घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया।