कानपुर
इलेक्ट्रिक बस डिपो अहिरवां कानपुर में 8 वां यू एन वैश्विक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया गया।जिसके अंतरगत डिपो में कार्यरत सभी कोच कप्तानों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।साथ ही डिपो के समस्त स्टाफ को भी सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया और समस्त ट्रैफिक नियमों को पालन कर सुरक्षित रहने की सलाह दी गई।
इस 1 सप्ताह में बिविन्न ट्रेनिंग सेशन अयोजित किये गए जिसमें मुख्य रूप से ब्लाइंड स्पॉट गतिविधि,खतरों की धारणा युक्तियाँ,सुरक्षित रिवर्सिंग की प्रक्रिया,रक्षात्मक ड्राइविंग प्रोसेस,सेफ फॉलोइंग डिस्टेंस, करेक्ट मैथड ऑफ ओवरटेकिंग , आदि लोग मौजूद थे।इस दौरान डिपो के सड़क सुरक्षा प्रबंधक श्री मुकेश कुशवाह ने सड़क दुर्घटना से हो रहे जान माल की नुकसान से बचने के लिए समस्त यातायात नियमों का पालन करने की सलाह दी साथ ही जीवन के महत्व और अपने परिवार के प्रति जिम्मेदारी के बारे में समझाया।इस दौरान डिपो मैनेजर श्री सुरेंद्र जी, E H S मैनेजर श्री निखिलेश जी, ऑपरेशन से श्री ज्ञानू, एवं समस्त डिपो स्टाफ उपस्थित रहे।