*कानपुर नगर, दिनांक 27 मई, 2025 (सू0वि0)*
मण्डलायुक्त के0 विजयेन्द्र पाण्डियन की अध्यक्षता में नगरीय स्थानीय निकायों से संबंधित अनुश्रवण समिति की बैठक मण्डलायुक्त शिविर कार्यालय के सभागार में सम्पन्न हुयी।
*मण्डलायुक्त द्वारा दिये गए ये महत्वपूर्ण निर्देश*
◆ लंबित अनिस्तारित आपत्तियों का निराकरण दो माह में कराया जाये।
◆ संपरीक्षा में टोली की ससमय लेखाभिलेख प्रस्तुत कराया जाये।
◆ बैठक में खो चुकी पत्रावलियों के संबंध में एफ0आई0आर0 मात्र से कार्यवाही समाप्त नहीं होती। तदोपरान्त फाइल को रिकन्ट्रक्ट के संबंध में तत्परता से कार्यवाही की जाए।
◆ राजस्व के प्रकरण जैसे रॉयल्टी, लेबर सेस पर संस्थानों द्वारा विशेष ध्यान दिया जाना।
◆ ई0पी0एफ0 कटौतियों के जमा को सुनिश्चित किया जाए एवं आयकर टी0डी0एस0 को नियमानुसार कटौती किये जाने हेतु स्थानीय निकायों को निर्देशित किया गया।
बैठक में स्थानीय निधि लेखा परीक्षा विभाग की उपनिदेशक/संयोजक अनुश्रवण समिति आकांक्षा गुप्ता द्वारा के आडिट रिपोटों को मण्डलायुक्त के समक्ष पढ़ा गया। उक्त बैठक में जिला लेखा परीक्षा अधिकारियों एवं अधिशासी अधिकारियों/लेखा अधिकारियों द्वारा भी प्रतिभाग किया गया।
————