**प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित सभा की तैयारियों का प्रदेश अध्यक्ष ने किया निरीक्षण**
कानपुर। आगामी 30 मई को CSA मैदान, कानपुर में होने वाली प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की जनसभा की तैयारियों का जायज़ा लेने के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री चौधरी भूपेंद्र सिंह ने आज प्रातः 10 बजे निरीक्षण किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, जिला अध्यक्ष शिवराम सिंह,आनंद राजपाल,दीपू पांडे,क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी,पूर्व विधायक रघुनंदन भदौरिया सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान श्री चौधरी ने मंच से लेकर सभा स्थल पर बनाए गए विभिन्न ब्लॉकों—बीआईपी गैलरी, मीडिया ब्लॉक एवं आम जन के बैठने के स्थान—का भी सूक्ष्म निरीक्षण किया। उन्होंने सभा स्थल पर सुरक्षा, सुचारु आवाजाही और मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
प्रदेश अध्यक्ष ने सभा में आने वाले लोगों के लिए पार्किंग स्थल से लेकर मंच तक समुचित पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गर्मी को देखते हुए सभी प्रवेश द्वारों पर छाया, जल और प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाए।
श्री चौधरी ने सभा स्थल पर बने पांचों प्रमुख प्रवेश द्वारों का भी निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया। उन्होंने व्यवस्था में लगे सभी पदाधिकारियों से व्यवस्था में लगे प्रशासनिक व्यवस्था में लगे लोगों के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने का आग्रह किया ताकि प्रधानमंत्री की जनसभा भव्य, सुव्यवस्थित और ऐतिहासिक रूप से सफल हो।
निरीक्षण के उपरांत प्रदेश अध्यक्ष श्री चौधरी भूपेंद्र सिंह कानपुर से फर्रुखाबाद के लिए प्रस्थान कर गए।