*कानपुर*
*एक जून को शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क में सिटी बसों में नि:शुल्क यात्रा के लिए बनेंगे पास*
*एंकर:—कानपुर। राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी व सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में एक जून को शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क बगिया गेट नंबर 4 में दिव्यांगजनों के सिटी बस में नि:शुल्क यात्रा पास बनाने के लिए कैम्प का आयोजन होगा,,,यह जानकारी राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने दी है,,,वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि जिन दिव्यांगजनों को सिटी बस पास बनवाना है वो अपना यूडीआईडी कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट साईज की फोटो व एक सौ अठारह रुपया लेकर एक जून को सम्पर्क करें*।
*वीओ:—बस पास के साथ साथ सरकार कि पेंशन, दुकान संचालन ऋण, रेलवे रियायत, रेलवे यूनिक कार्ड सहित सभी सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा,,,वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि शहर में डेढ़ लाख दिव्यांग हैं,,,और अब तक मात्र दस हजार दिव्यांगों के नि:शुल्क यात्रा पास बन पाए हैं*।