**प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी 30 मई को करेंगे कानपुर में मेट्रो परियोजना का शुभारंभ एवं विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास**

 

**मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने सभा स्थल का निरीक्षण कर की तैयारियों की समीक्षा**

आज कानपुर 30 मई को कानपुर नगर में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का आगमन प्रस्तावित है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री जी कानपुर मेट्रो परियोजना का उद्घाटन करेंगे एवं अनेकों विकासपरक योजनाओं का लोकार्पण तथा शिलान्यास कर जनसभा को संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम को सफल एवं ऐतिहासिक बनाने हेतु आज उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज का कानपुर आगमन हुआ। मुख्यमंत्री जी ने सभा स्थल पहुंचकर तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया तथा संपूर्ण व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी की जनसभा हेतु सुरक्षा, ट्रैफिक, बैठने की व्यवस्था,एवं आपातकालीन सेवाओं की पूर्ण तैयारी सुनिश्चित की जाए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के आगमन पर भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल,जिला अध्यक्ष अनिल दीक्षित,शिवराम सिंह,उपेंद्र पासवान, महापौर,प्रमिला पांडे,सांसद देवेंद्र सिंह भोले,अरुण पाठक,महेश त्रिवेदी,नीलिमा कटियार,सरोज सिंह,दीपू पांडे,अनूप अवस्थी,आनंद राजपाल,सुनील तिवारी एवं पवन प्रताप सिंह सहित अनेक वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।

सभा व्यवस्था में लगे भाजपा कार्यकर्ताओं एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर मुख्यमंत्री जी ने प्रधानमंत्री जी के 30 मई को होने वाले कार्यक्रम की बिंदुवार समीक्षा की। उन्होंने उपस्थित जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि “यह अवसर जनहित के कार्यों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। हमें यह सुनिश्चित करना है कि प्रधानमंत्री जी का यह दौरा अभूतपूर्व एवं व्यवस्थित हो।”

मुख्यमंत्री जी ने अंत में सभी संबंधित विभागों, जनप्रतिनिधियों एवं पार्टी पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी कार्य समयबद्ध एवं समन्वय के साथ पूर्ण किए जाएं ताकि 30 मई को कानपुर की जनता ऐतिहासिक क्षण की साक्षी बन सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *