सिचाई विभाग कर्मचारी में किया विरोध प्रदर्शन सोपा ज्ञापन

 

 

 

कानपुर, सिंचाई विभाग कार्यालय में विरोध प्रदर्शन किया गया कानपुर नगर सिंचाई विभाग संयुक्त कर्मचारी संघर्ष समिति के जिला संयोजक अजय द्विवेदी के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया बताया कि सिचाई विभाग के विभिन्न संवर्गों, उपराजस्व अधिकारी सीचपर्यवेक्षक, सींचपाल, नलकूप चालक हेडमुंशी मुंशी एवं चतुर्थ श्रेणी के विभिन्न पदों को मृत घोषित किया जा रहा है!अपर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन, लखनऊ ने अपने तृतीय प्रतिवेतन (भाग-2) के माध्यम से सिंचाई विभाग के अधिकारियों /कर्मचारियों के सम्बन्ध में प्रदान की गयी रास्तुतियों पर मुख्य सचिव समिति की सिफारिशों पर विभिन्न संवर्ग के पदों को तत्काल प्रभाव से मृत घोषित करने इसके विरोध में सिंचाई विभाग संयुक्त कर्मचारी संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश के आवाहन पर सिंचाई विभाग की नींव कहे जाने वाले राजस्व संवर्ग के सींचपाल, नलकूप चालक, सींचपर्यवेक्षक, हेडमुंशी मुंशी एवं चतुर्थ श्रेणी के विभिन्न पदों समाप्त किया जाना असंवैधानिक है। इससे अन्नदाता कृषकों को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा क्योंकि नहरों / नलकूपो के संचालन और उनकी देखरेख (जैसेकेटिगबंधा /अतिक्रमणआदि) की पूर्ण जिम्मेदारी इन्हीं कार्मिकों के अधीन रहती है। कानपुर प्रखण्ड निचली गंगा नहर कानपुर के प्रांगण में गेट मीटिंग के माध्यम से विरोध प्रदर्शन।दिनांक 4 जून को जनपद मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन व जिलाधिकरी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जाएगा आगे

दिनांक 20 जून को कार्यालय प्रमुख अभियन्ता सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग लखनऊ पर सिंचाई संघ का शान्तिपूर्ण सत्याग्रह एवं विशाल धरना प्रदर्शन करेंगे! विरोध प्रदर्शन में अजय त्रिवेदी जिला संयोजक, सुरेंद्र त्रिवेदी मंडल अध्यक्ष प्रेम शुक्ला उपेंद्र श्रीवास्तव मनोज पाल बृजेश बाजपेई शब्बीर हसन चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अध्यक्ष तौफीक आलम विनय गौतम मंत्री दिनेश यादव अभय राज पांडे आशीष शुक्ला अमित मिश्रा शैलेंद्र कुमार बृजेश कुमार अभिनव गौतम महेंद्र प्रताप सिंह गौरव द्विवेदी सतराम अलाउद्दीन अखिलेश कुशवाहा विजय किशोर दीक्षित अजय कृष्णा पंकज अंशु सोनकर संदीप कुमार राजकुमार कुरील अविनाश सचान महेंद्र प्रताप सिंह रितेश बाजपेई राजेश कुमार अरुण सिंह संदीप सिंह आदि लोग रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *