कानपुर
प्रधानमंत्री आगमन को लेकर तैयारियां हुई पूरी आस पास के कई जिलों की पुलिस फोर्स रहेगी मुस्तैद जन सभा मे अलग अलग जिलों से आने वाले लोगो के लिए 24 अलग अलग पार्किंग बनाई गई है वही पंडाल में cctv कैमरे लगाए गए है और ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी। जनसभा स्थल के आस पास ऑपरेशन सिंदूर की झलकियों के होर्डिंग बैनर भी लगाए गए है वही पंडाल में बड़ी-बड़ी एलईडी लगाई गई है जिसमे ऑपरेशन सिंदूर की झलकियां दिखाई जाएगी। गर्मी से बचाव के लिए पंडाल में बड़े बड़े कूलर भी लगाए गए है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मई को कानपुर का दौरा करेंगे और कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इन परियोजनाओं में शामिल हैं ¹:
– *विद्युत परियोजनाएं:*
– *घाटमपुर तापीय विद्युत परियोजना*: 9338 करोड़ रुपये की लागत वाली 660 मेगावाट की परियोजना।
– *पनकी पावर प्लांट*: 8305 करोड़ रुपये की लागत वाली 660 मेगावाट की परियोजना।
– *मेट्रो परियोजना:*
– *अंडरग्राउंड मेट्रो*: 2120 करोड़ रुपये की लागत से मेट्रो सात किलोमीटर का सफर तय करेगी, जिसमें पांच नए अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन का शुभारंभ होगा।
– *जल प्रबंधन:*
– *बिनगवां में 40 एमएलडी की क्षमता वाले ट्रीटमेंट प्लांट* का शुभारंभ।
– *स्वास्थ्य सेवाएं:*
– *किदवई नगर में 100 बेड के अस्पताल* का शिलान्यास।
– *परिवहन:*
– *पनकी धाम क्रॉसिंग पर उपरिगामी सेतु* और *पनकी पावर हाउस रेलवे क्रॉसिंग पर उपरिगामी सेतु* का लोकार्पण।
– *जीटी रोड पर नर्वल-अखरी-कुढ़नी मार्ग* का चौड़ीकरण और सुंदरीकरण।
– *विद्युत उपकेंद्र:*
– *यीडा के सेक्टर-28 में 220 केवी का विद्युत उपकेंद्र* और संबंधित लाइन का शिलान्यास।
– *ग्रेटर नोएडा के इकोटेक-8 और इकोटेक-10 में 132 केवी विद्युत उपकेंद्र* और संबंधित लाइन का शिलान्यास।
इन परियोजनाओं की कुल लागत लगभग 20656 करोड़ रुपये है। इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी शुभम द्विवेदी के परिजनों से भी मुलाकात कर सकते हैं, जिनकी आतंकी घटना में जान चली गई थी।