बिगड़ी कानून व्यवस्था, महंगाई के खिलाफ सपा का हल्ला प्रदर्शन

 

 

 

कानपुर समाजवादी पार्टी महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद के नेतृत्व में बिगड़ी कानून व्यवस्था महंगाई महंगी बिजली के विरोध में परेड स्थित शिक्षक पार्क पर हल्ला बोल प्रदर्शन का आयोजन किया गया! प्राप्त जानकारी के अनुसार हल्ला बोल प्रदर्शन परेड शिक्षक पार्क से कूच करके जिलाधिकारी कार्यालय पैदल मार्च करके जाना था लेकिन पुलिस सुरक्षा बल ने परेड स्थित उर्सला हॉस्पिटल पर रोक दिया तत्काल एसीपी को ज्ञापन सोपा। महानगर अध्यक्ष हांजी फजल महमूद ने बताया कि गोविंद नगर आर्य नगर सीसामऊ कैंट किदवई नगर विधानसभा क्षेत्र तथा महानगर के नगर निगम 110 वार्डों की व्यवस्थाएं चरमाराई हुई हैं महानगर के 300 से अधिक मोहल्ले में बिजली की भीषण किल्लत है जिसकी वजह से भीषण गर्मी में जनता परेशान है बिजली को उत्तर प्रदेश की सरकार निजीकरण की ओर धकेल दिया है जिसकी वजह से बिजली महंगी हो रही है शिक्षा तथा अन्य समस्याओं को एक माह में 28 से अधिक लोगों ने आत्महत्या कर ली। समाजवादी पार्टी पार्टी महानगर इस बात पर गंभीर चिंता व्यक्त करती है की महानगर में बेरोजगारी बढ़ रही है। हल्ला बोल कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद,प्रदेश सचिव के के शुक्ला,वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिन्टू,महासचिव संजय सिंह बंटी,राष्ट्रीय सचिव अपर्णा बंसल जैन, राष्ट्रीय प्रवक्ता डा.नीतेंद्र यादव,प्रदेश सचिव ओमप्रकाश मिश्रा,प्रदेश सचिव आशीष चौबे,वीरसेन यादव,नंदलाल जयसवाल,महेन्द्र सिह,आंनद शुक्ला,हाजी अयूब आलम,रजत मिश्रा,मुमताज मंसूरी,आकाश यादव,आसिफ क़ादरी,मो सारिया, सुलेखा यादव,दीपक खोटे,शादाब आलम,अर्पित त्रिवेदी,अनूप यादव,अरमान खान,शिवकुमार बाल्मिक,राजेश गोंड कश्यप,रमेश यादव,के के मिश्रा,नवीन जय,कुलदीप यादव, विनय गुप्ता,अरशद दद्दा,शरद पांडेय,उदय द्विवेदी,जफरुल हसन,संजय निषाद,राजेंद्र सोनकर,पूजा यादव,सिंपल सिंह,सोनी गुप्ता,दीप्ती सिंह, जस्वेन्द्र प्रताप निषाद,एहसास बॉबी,चंदन बादशाह,साहेबे आलम,शहाबुद्दीन क़ुरैशी आदि हजारो लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *