प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कानपुर आगमन से पूर्व नगर में चला भव्य स्वच्छता अभियान, पीले चावल देकर जनसभा में आमंत्रण का दौर जारी
कानपुर। दिनांक 30 मई को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कानपुर आगमन एवं भव्य जनसभा के आयोजन से पूर्व आज नगर भर में भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रातः 7 बजे से 9 बजे तक स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान के माध्यम से न केवल स्वच्छता का संदेश दिया गया, बल्कि पीले चावल देकर आम जनमानस को जनसभा में सादर आमंत्रण भी दिया गया।
भारतीय जनता पार्टी कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के अध्यक्ष प्रकाश पाल ने बर्रा बायपास स्थित कैप्टन शहीद मनोज भदौरिया की प्रतिमा पर साफ-सफाई अभियान चलाया और वहीं उपस्थित नागरिकों को पीले चावल देकर प्रधानमंत्री जी की जनसभा में आमंत्रित किया।
वहीं, भाजपा के वरिष्ठ नेता उत्तर प्रदेश के महामंत्री एवं विधान परिषद सदस्य अनूप गुप्ता,भाजपा दक्षिण जिला अध्यक्ष शिवराम सिंह, पूर्व विधायक रघुनंदन भदौरिया एवं मंडल अध्यक्ष सुमित तिवारी ने कैंट क्षेत्र में कैप्टन आयुष यादव की प्रतिमा स्थल पर स्वच्छता अभियान चलाते हुए गोलाघाट क्षेत्र में लोगों को पीले चावल देकर जनसभा में पहुँचने का अनुरोध किया।
कानपुर नगर के सांसद रमेश अवस्थी एवं भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल दीक्षित ने चंद्रशेखर आजाद विश्वविद्यालय चौराहे पर डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा की साफ-सफाई करते हुए नवाबगंज क्षेत्र में जनसंपर्क कर नागरिकों को आमंत्रित किया।
कानपुर की महापौर प्रमिला पांडे एवं विधायक नीलिमा कटियार ने रावतपुर चौराहे पर रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा की सफाई कर क्षेत्रीय नागरिकों को पीले चावल के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की जनसभा में पहुँचने का सादर निमंत्रण दिया।
भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सुनील बजाज एवं मुकुंद मिश्रा ने बाजारों में व्यापारियों से संपर्क कर पीले चावल वितरित किए और आग्रह किया कि वे भी प्रधानमंत्री जी की सभा में भारी संख्या में उपस्थित हों।
अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष सलीम अहमद ने मुस्लिम समुदाय के साथ वक्फ बिल पर बैठक करते हुए सभी से अपील की कि वे वक्फ अधिनियम में संशोधन के लिए प्रधानमंत्री जी का आभार जताने जनसभा में भारी संख्या में पहुँचें।
भाजपा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी ने सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में मंडल अध्यक्ष गौरव पांडे,अभिषेक गुप्ता एवं सूरज मिश्रा के साथ बस्तियों में जाकर पीले चावल बांटे एवं नागरिकों से जनसभा में भाग लेने का अनुरोध किया।
स्वच्छता अभियान एवं जनसंपर्क कार्यक्रमों के माध्यम से भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगर में एक नई चेतना का संचार किया। प्रधानमंत्री जी की जनसभा में ऐतिहासिक जनसैलाब की संभावना व्यक्त की जा रही है।